शहादत दिवस पर आज कविता पोस्टर प्रदर्शनी व गोष्ठी

 raipur, mahakaushal kala vithika, arun katote, poster exibition
Image removed.

रायपुर। साझा सांस्कृतिक मोर्चा के तत्वावधान में 23 मार्च शहीद भगतसिंह के शहादत दिवस पर कविता पोस्टर प्रदर्शनी तथा वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। महाकोशल कला विथीका में शाम 5.30 बजे वरिष्ठ रंगकर्मी तथा चित्रकार अरुण काठोटे द्वारा संयोजित कविता पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि तथा प्रगतिशील गीतकार जीवन यदु (खैरागढ़) करेंगे। प्रदर्शनी उद्घाटन के लघु अंतराल पश्चात शाम 6 बजे "शहीद भगतसिंह और हमारा समय" विषय पर एक वैचारिक गोष्ठी होगी l गोष्ठी में सर्वश्री अरुणकांत शुक्ल, डॉ. विप्लव बंदोपाध्याय तथा तुहीन देव बतौर वक्ता अपने विचार रखेंगे। गौरतलब है कि साझा सांस्कृतिक मोर्चा के तहत इप्टा, प्रलेस, जलेस, जनम, एप्सो, कसम आदि प्रगतिशील वैचारिक संगठन एकजुट होकर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इप्टा के अध्यक्ष मिनहाज असद ने जानकारी दी है कि कविता पोस्टर प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ रविवार को भी खुली रहेगी।