25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित,अधिसूचना जारी

25 June declared as Constitution Murder Day, notification issued, Amit Shah, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित कर दिया है। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल, 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी सरकार ने देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। अब इस दिन को -संविधान हत्या दिवस- घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने तानाशाही मानसिकता का परिचय देते हुए देश पर इमरजेंसी थोपकर हमारे लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया है।

शाह ने कहा, लाखों लोगों को बिना किसी गलती के जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। सरकार ने हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। गृहमंत्री ने आगे कहा कि यह दिन उन सभी लोगों के बड़े योगदान को याद करेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकालीन के अमानवीय दर्द को सहन किया था।

25 June declared as Constitution Murder Day, notification issued, Amit Shah, Khabargali