3 कॉलेज स्टूडेंट्स की नदी में डूबकर मौत, जलकुंभी के नीचे मिला शव

3 कॉलेज स्टूडेंट्स की नदी में डूबकर मौत, जलकुंभी के नीचे मिला शव  खबरगली3 college students died by drowning in the river, dead body found under water hyacinth cg news cg big news hindi news cg latest news cg big news khabargali

कोरबा (khabargali) कोरबा में नदी में नहाने गए 3 दोस्तों के शव मिल गए हैं। 3 दिन बाद 2 शव गुरुवार को मिले थे। गुरुवार की रात 8 बजे तीसरे युवक की लाश मिली। घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर दर्री डैम में मछुआरे की नजर शव पर पड़ी। उसने पुलिस को सूचना दी, जहां रेस्क्यू टीम ने आशुतोष सोनकर के शव को बाहर निकाला।

सोमवार सुबह 11 बजे तीनों दोस्त नहाने गए हुए थे, जब तीनों अपने-अपने घर नहीं लौटे तो परिजन पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशने पर सोमवार को ही सवा 5 बजे तीनों बाइक से जाते हुए सीएसईबी मुख्य गेट के पास दिखे थे। गुरुवार को 27 साल के सागर चौधरी का शव हसदेव नदी में जलकुंभी के नीचे फंसा मिला। वहीं 19 साल के बजरंग प्रसाद का शव करीब 2 किलोमीटर दूर मिला। इनमें आशुतोष और बजरंग CSEB कर्मी के बेटे हैं।
 

Category