31 वर्षों से निरन्तर बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन हेतु रवाना हुई श्री बाबा अमरनाथ सेवा समिति

For the last 31 years continuously, Shri Baba Amarnath Seva Samiti has been leaving for the darshan of Baba Amarnath Barfani. In the first batch, hundreds of devotees were sent off at Raipur Railway Station by Sushil Sunny Agarwal who wished for the prosperity of Chhattisgarh and applied tilak on the devotees. Kamlesh Nathwani, Nandu Sinha, Anubhav Charan Shukla, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्रथम जत्था के रूप में सैकड़ों श्रद्धालुओं को रायपुर रेलवे स्टेशन में सुशील सन्नी अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना कर तिलक लगाकर विदा किया

रायपुर (खबरगली) 31 वर्षों से निरन्तर श्री बाबा अमरनाथ सेवा समिति द्वारा बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन हेतु प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रथम जत्था के रूप में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू रायपुर रेलवे स्टेशन से दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुए। श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना कर तिलक लगाकर श्रद्धालुओं को रवाना करवाया। साथ में कमलेश नथवाणी, नंदू सिन्हा, अनुभव चरण शुक्ल ने भी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। श्रद्धालुओं में गंगाप्रसाद यादव, रामकृष्ण शर्मा, विनोद होरा, सत्यम प्रसाद यादव, सिद्धार्थ ठाकुर, शिशिर ठाकुर सहित सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।

For the last 31 years continuously, Shri Baba Amarnath Seva Samiti has been leaving for the darshan of Baba Amarnath Barfani. In the first batch, hundreds of devotees were sent off at Raipur Railway Station by Sushil Sunny Agarwal who wished for the prosperity of Chhattisgarh and applied tilak on the devotees. Kamlesh Nathwani, Nandu Sinha, Anubhav Charan Shukla, Raipur, Chhattisgarh, Khabargaliप्रथम जत्था के रूप में सैकड़ों श्रद्धालुओं को रायपुर रेलवे स्टेशन में सुशील सन्नी अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना कर तिलक लगाकर विदा किया

 

Category