7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट  खबरगली Transfer order of 7 inspectors issued, see full list   cg news hindi news cg big news latest news cg hindi news cg big news khabargali

बिलासपुर (khabargali) बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने आज 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। आपको बता दे सरकंडा थाना में तहसीलदार से मारपीट के बाद थाना प्रभारी तोप सिंह को एसपी ने पहले ही लाइन अटैच कर दिया था। इसके बाद से खाली पड़े थाने का चार्ज अब एसपी ने निरीक्षक निलेश पांडेय को दिया है।

Image removed.

इसी तरह कोतवाली थाना इंचार्ज सुम्मत राम साहू को सिविल लाइन का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि रक्षित केंद्र से निरीक्षक विवेक पांडेय को सिटी कोतवाली का जवाबदारी दी गयी है। देखिये पूरी लिस्ट किसे कहा किया गया तबादला…

Category