8 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा विभाग ने की लम्बी छुट्टी की घोषणा

8 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा विभाग ने की लम्बी छुट्टी की घोषणा  खबरगली Schools and colleges will remain closed for 8 days, education department announced long holiday cg news hindi news cg bi g news latest news khabargali

रायपुर। स्कूली बच्चों को दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी मिलने वाली है। इस साल सभी बच्चों को 8 दिनों की शीतकालीन अवकाश मिलेगा। शीतकालीन छुट्टी का लाभ प्रदेश के बीएड-डीएड कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी होगा। स्कूलों का शीतकालीन अवकाश दिसंबर के आखिरी सप्ताह में दिया जाएगा। 

जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। इस बीच 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चों को दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए 64 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। 

दशहरा में 7 से 12 अक्टूबर तक, दीपावली 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक , शीतकालीन 23 से 28 दिसंबर तक और ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक दिया जाएगा। इस तरह स्कूली बच्चों को 46 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

Category