अभिनेत्री और राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, जानें 6 बड़ी बातें

NCB, Actress, shushant Girlfriend, Riya Chakraborty, Banned Drug,

6 बड़ी बातें

1.गिरफ्तारी के बाद रिया को मेडिकल जांच के लिए सायन अस्पताल ले जाया जाएगा

2. रिया चक्रवर्ती का कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा.

3. रिया को फिलहाल तीन दिन के लिए गिरफ्तार किया गया है.

4. ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए रिया को किया गया गिरफ्तार.

5. पूछताछ के लिए रिया को कई दूसरी जगहों पर भी ले जाया जा सकता है.

6.एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी.

मुंबई (khabargali) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस (Sushant Singh Rajput Death Case) की जांच कर रही एनसीबी (NCB) मंगलवार को अभिनेत्री और राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने रिया को एनडीपीएस की कई धाराओं में गिरफ्तार किया है. एनसीबी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए उसे रिया को कस्टडी में लेकर पूछताछ करनी होगी. सूत्रों ने यह भी बताया है कि ऐसा संभव है कि रिया का अन्य लोगों से आमना-सामना कराए जाने पर वह और सच बताएं और हो सकता है उन्हें कई जगहों पर ले जाने की भी जरूरत पड़े. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी रिया से पूछताछ की थी जो राजपूत मौत मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं.

इलेक्ट्रॉनिक डाटा एनसीबी के पास

पिछले हफ्ते हो चुकी है तीन लोगों की गिरफ्तारी एनसीबी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करने के साथ उसके भाई शौविक चक्रवर्ती, राजपूत के घर के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, घर में काम करने वाले दीपक सांवत से सामना कराकर मादक पादर्थ गिरोह में उसकी भूमिका का पता लगाना चाहती है. एनसीबी ने मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्राप्त किए हैं जिससे संकेत मिलता है कि इन लोगों ने कथित तौर पर कुछ प्रतिबंधित औषधि की खरीद की. एनसीबी ने इस मामले में पिछले हफ्ते तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

Related Articles