ऐसा स्कूल जहां हर स्टूडेंट्स को पेड़ लगाना अनिवार्य,जिसके मिलते हैं एक्स्ट्रा मार्क्स

Unique rule to make children aware of the environment in Universal Public School, Saragaon, Extra Marks, Principal RM Bhagat, Chhattisgarh, Khabargali

सारागांव के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने अनोखा नियम

रायपुर (khabargali) रायपुर के समीप सारागांव स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने अनोखा नियम बनाया गया है। नर्सरी से लेकर हाईस्कूल तक के हर विद्यार्थी को एक पेड़ लगाना है,और उसे बचाना है। इससे उन्हें वार्षिक परीक्षा में 10अंक अतिरिक्त दिए जाते हैं।स्कूल में करीब पांच सौ स्टूडेंट्स हैं,जिन्हें हर साल पौधारोपण करना है। इस तरह एक छात्र अपने स्कूली जीवन में लगभग दस पेड़ लगा लेगा।स्कूल के एक अनूठे नियम से कुछ ही सालों में हजारों पेड़ लहलहा रहे होंगे।

Unique rule to make children aware of the environment in Universal Public School, Saragaon, Extra Marks, Principal RM Bhagat, Chhattisgarh, Khabargali

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल आर एम भगत ने कहा कि जो बच्चा प्रकृति से प्रेम करता है वही आगे चलकर परिवार,समाज, देश के प्रति जागरूक होता है।पेड़ों की नियमित सेवा करने वाला,पेड़ को नियमित बढ़ते देख आनंदित होने वाला विद्यार्थी देश समाज के प्रति संवेदनशील होता है।

प्रिंसिपल ने बताया कि ऐसा ही कुछ नियम हरियाणा में भी है, उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध किया कि राज्य के प्रत्येक स्कूलों में भी ऐसा नियम लागू किया जाए जिससे पूरे प्रदेश में हरियाली और खुशहाली लाया जा सके।

Category