आम आदमी पार्टी के रायपुर पश्चिम विधान सभा के प्रत्याशी नंदन सिंह को जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन

Aam Aadmi Party Raipur West Legislative Assembly candidate Nandan Singh, election campaign, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

रहवासियों ने जगह - जगह किया फूल मालाओं से स्वागत, महिलाओं ने चन्दन तिलक लगाकर दिया विजय का आशीर्वाद

Aam Aadmi Party Raipur West Legislative Assembly candidate Nandan Singh, election campaign, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

रायपुर (khabargali) आम आदमी पार्टी रायपुर पश्चिम विधान सभा के प्रत्याशी नंदन सिंह को चुनाव प्रचार के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। रहवासियों ने उनका जगह - जगह फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने चन्दन तिलक लगाकर दिया विजय का आशीर्वाद भी दिया है।

Aam Aadmi Party Raipur West Legislative Assembly candidate Nandan Singh, election campaign, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

नंदन सिंह ने आज रायपुर पश्चिम विधान सभा के राम नगर, गणेश नगर, मुर्रा भट्ठी,खमतराई, बजरंग नगर , मोमीनपारा में डोर टू डोर प्रचार किया ।जनता से मिल रहे समर्थन और प्यार ने नंदन सिंह की उम्मीदे बढ़ गयी है । गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का रायपुर में होने वाला रोड शो का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है । नंदन सिंह ने बताया कि जल्द ही उनके कार्यक्रम की तारीख की घोषणा की जाएगी।

Category