

रायपुर (khabargali) काली माता वॉर्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज ने अपने साथियों और सफाई कर्मियों की मदद से वॉर्ड अंतर्गत जहाँ- जहाँ नुक्कड़ में कचरा देखा वहाँ- वहाँ सफाई करवा कर उन्होंने रंगोली बनाई। साथ ही नागरिकों से अपील की यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है जब गाड़ी वाला आता है तब कचरा कलेक्शन कर उसी में कचरा डाले ना की सडक पर । जिस तरह से हम अपने घर को साफ रखते हैं वैसे ही हमें वार्ड को भी स्वच्छ बना कर रखना चाहिए। रायपुर नगर निगम स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है। समय -समय पर अगल - अलग माध्यमों से जनता को जागरूक किया जाता है। इस दौरान पार्षद अमितेश भारद्वाज के साथ मो अब्बास, विमल वर्मा, श्रवण देवांगन, बिज्जू बंजारे, मंगल जाल, विरेन्द्र, प्रताप आदि उपस्थित थे।

- Log in to post comments