आंधी-तूफान बनी आफत, नागपुर की 4 फ्लाइट रायपुर डायवर्ट हुई

Storm became a disaster, 4 flights from Nagpur were diverted to Raipur

रायपुर (khabargali)  मौसम के खराब होने और आंधी-तूफान के चलते नागपुर की 4 फ्लाइटों को रायपुर एयरपोर्ट में उतारा गया। करीब 2 घंटे बाद मौसम साफ होने के बाद उक्त सभी फ्लाइटें नागपुर के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि शाम को नागपुर में तेज तूफान और बारिश हो रही थी। इसे देखते हुए दिल्ली, बेंगलुरू, इंदौर और मुंबई को सुरक्षा कारणों से रायपुर में उतारा गया। 

उक्त सभी फ्लाइटें काफी देर तक नागपुर में एयरपोर्ट के उपर चक्कर लगाती रहीं। एटीसी से अनुमति नहीं मिलने पर सभी को रायपुर में रात 8 से 8.30 बजे के बीच उतारा गया। साथ ही टर्मिनल भवन में उनके लिए व्यवस्था की गई। मौसम साफ होने के बाद सभी फ्लाइटों को रात 10 से 11 बजे के बीच रवाना किया गया।

देर रात तक व्यस्त रहा एयरपोर्ट

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में देर शाम को फ्लाइटों के लगातार आने के कारण व्यस्त रहा। एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट में शाम 6.15 बजे, बेंगलुरू की फ्लाइट नागपुर में 6.55 बजे, इंदौर की फ्लाइट नागपुर में शाम 7 बजे और मुंबई की फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट में शाम 7.05 बजे पहुंचती है। जबकि उक्त सभी फ्लाइटें रात 8 से 8.30 बजे के बीच रायपुर में उतारी गईं।
 

Category