बैंकाक में खुला पाताल लोक, 50 फीट गहरे गड्ढे में समाईं गाड़ियां

Underworld opens in Bangkok, vehicles submerged in 50-foot deep pit hindi News big News latest News khabargali

बैंकाक (खबरगली ) थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में शहर के बीचोंबीच बुधवार को एक व्यस्त सड़क पर अचानक 50 फीट गहरा गड्ढा हो गया। सड़क पर चल रही गाड़ियां उसमें गिरने लगीं और बिजली के खंभे भी इसमें समा गए।

वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह सड़क अचानक जमीन के अंदर धंस रही थी। पास में ही एक बड़ा अस्पताल भी है। प्रशासन ने एहतियातन अस्पताल से मरीजों और आस-पास के अपार्टमेंट से निवासियों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने तुरंत इलाके को सील कर दिया।

वाहनों की आवाजाही रोक दी। अधिकारियों ने इसके पीछे पास ही में एक रेलेवे स्टेशन के निर्माण कार्य को जिम्मेदार ठहराया है।

Category