बच्चे के गले में फंसा 5 रुपये का सिक्का, आफत में पड़ी जान, फिर डॉक्टर बने भगवान

A 5 rupee coin got stuck in the child's throat, his life was in danger, then the doctor became God latest news Chhattisgarh news hindi news big news khabargali

बैकुंठपुर (khabargali) बैकुंठपुर जिला अस्पताल में बच्चे के गले में फंसे सिक्का को निकालकर जान बचाई गई। जानकारी के अनुसार नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 13 निवासी सार्थक पिता राजेश विश्वकर्मा(5) ने अनजाने में खेलते समय एक सिक्का निगल लिया। जो गले में फंस गया। जिससे बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। मामले में नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने डॉक्टर को फोन कर सूचना दी कि बच्चे की हालत बेहद नाजुक है। उसे तुरंत इलाज की आवश्यकता है।

सविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल के मार्गदर्शन में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र चौहान एवं उनकी टीम जिला अस्पताल लेकर आए। बच्चे की जांच कर उपचार शुरू किया और गले में फंसे सिक्के को निकाला गया। फिलहाल बच्चे की हालत अब ठीक है।

सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह ने अभिभावकों से कहा है कि छोटे बच्चों को सिक्का, पिन, सुई, कांच, छोटी गिट्टी या किसी भी प्रकार की छोटी वस्तुओं से दूर रखें। क्योंकि ये जानलेवा साबित हो सकती हैं। छोटे बच्चों की निगरानी हमेशा रखें। ऐसी छोटी वस्तुएं बच्चों की पहुंच से दूर रखें। किसी भी आकस्मिक स्थिति में बिना देरी नजदीकी अस्पताल पहुंचे।

Category