बेटी ने मां की चिता को मुखाग्नि दी, बस में हार्ट अटैक से हुई थी महिला की मौत

बेटी ने मां की चिता को मुखाग्नि दी, बस में हार्ट अटैक से हुई थी महिला की मौत खबरगली Daughter lit the funeral pyre of her mother, woman had died of heart attack in the bus  cg news cg big news latest news cg hindi news khabargali

रायपुर(khabargali)  बेटियां भी बेटों का फर्ज निभा रहीं हैं। नंदनवन के मां बगलामुखी सिद्धपीठ आश्रम निवासी यू. हेमलता की चिता को उनकी बेटी यू. राशि राव ने मुखाग्नि दी। हेमलता की दो ही बेटियां हैं। राशि छोटी बेटी है। हेमलता का शनिवार को आश्रम में ही अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी बेटी राशि ने उन्हें मुखाग्नि दी।

50 वर्षीया यू हेमलता की मौत भोपाल से रायपुर आते समय यात्रीबस में ही हो गई थीं। वे गुरुवार की रात भोपाल से बस में सवार हुई और शुक्रवार सुबह बस भाठागांव बसस्टैंड पहुंची। तब ड्राइवर-कंडक्टर ने उन्हें सीट पर ही मृत अवस्था में देखा।
 

Category