बिग ब्रेकिंग : CM भूपेश का बड़ा ऐलान.. अब किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदेंगे धान

Big breaking, Chief Minister Bhupesh Baghel, big announcement .. Now instead of 15, farmers will buy 20 quintals per acre of paddy, Vidhansabha, Chhattisgarh, News, khabargali

1 अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे शुरू होगा

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में बड़ी घोषणा की है। अब प्रदेश में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जायेगा। अभी तक ये सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ की थी। विनियोग पर जवाब के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदेगी। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। उज्ज्वला योजना और शौचालय का भी सर्वे होगा ।

उन्होंने सदन में पूछा कि विपक्ष के लोग सहमत है कि नही बताएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मड़वा में स्थापित पावर प्लांट देश का सबसे महंगा प्लांट है, जितनी जमीन जरूरत थी उससे तीन गुना ज्यादा जमीन ली गई। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहले जहां बीमा योजना के लिए 2 से 3 साल लग जाते थे। लेकिन अब संग्राहकों को बीमा योजना का लाभ 2 से 3 माह में मिल जाता है।

Category