बलौदाबाजार का रविशंकर सीजीपीएसी का टॉपर

Ravishankar of Balodabazar is the topper of CGPSC, a student of ETINT of NIT Raipur, Ravishankar Verma, a resident of Kosamandi village of Balodabazar district, got the top position, Chhattisgarh, Khabargali

एनआईटी रायपुर के ईटीइनटी का छात्र कार्पोरेट नौकरी छोड़ आया राज्य प्रशासनिक सेवा में

रायपुर (खबरगली) रायपुर व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी किये गये सीजीपीएसी 2023 के परिणामों में बलौदाबाजार जिले के कोसमंदी गांव के निवासी रविशंकर वर्मा ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है। कार्पोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़कर आने वाले रविशंकर वर्मा वर्तमान में कोरिया जिले में रोजगार अधिकारी के रुप में कार्यरत हैं।

बलौदाबाजार जिले के कोसमंदी गांव के रहने वाले रविशंकर वर्मा वर्ष 2012 रायपुर एनआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग से पास आउट है।मुंबई में प्लेसमेंट के बाद 2015 तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य किया,लेकिन यह नौकरी उन्हें रास नही आई और 2017 में उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएसी) की तैयारी करने का फैसला किया। 2021 में उन्हें रोजगार अधिकारी के रूप में सफलता मिली।

Category