भारत-न्यूजीलैंड एक दिवसीय मैच, स्कूली बच्चों को 300 में मिलेगा टिकट, कारपोरेट बॉक्स 10 हजार में

India-New Zealand one-day match, Shaheed Veer Narayan Singh Stadium of Nava Raipur, Zubin Shah of Chhattisgarh State Cricket Association, former president Baldev Singh Bhatia, former secretary Rajesh Dave

रायपुर (khabargali) नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 21 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के लिए टिकटों का निर्धारण हो गया है, स्कूली बच्चों को जहां 300 रुपये में टिकट उपलब्ध होगा, वहीं कारपोरेट बॉक्स के लिए 10 क्रिकेट प्रेमियों को हजार रुपये खर्च करने होंगे।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के जुबीन शाह, पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, पूर्व सचिव राजेश दवे व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि 12 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए टिकट मिलना शुरु हो जाएगा। शुरु के चार दिन ऑनलाइन बुकिंग होगी और टिकट घर तक पहुंचाई जाएगी। स्कूली बच्चों को टिकट 300 रुपये में उपलब्ध होगी, इसके बाद 500, एक हजार, साढ़े 12 सौ और 1500 में उपलब्ध होगी। सिल्वर टिकट 5 हजार, गोल्ड 6 हजार से 7500 रुपये में मिलेगी। कारपोरेट की टिकट 10 हजार रुपये में उपलब्ध होगी। टिकटें शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम और जिला संघ के कार्यालय में उपलब्ध होगी।

उन्होंंने बताया कि फूड स्टॉल के लिए अलग से रेट तय किया गया है। बाहर से खाना लाने की अनुमति नहीं है, ऑरो वॉटर फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। बेबी फीडिंग रुम उपलब्ध रहेगा और दो समोसा 50 रुपये में मिलेगा।

Category