भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, आयोजन को लेकर तैयारी शुरू

Pandit Pradeep Mishra will narrate Shiv Mahapuran Katha in Bhilai, preparations for the event have begun Chhattisgarh news Bhilai news hindi news big news khabargali

भिलाई (Khabargali) भिलाई के जयंती स्टेडियम में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा फिर एक बार होने जा रही है। आपको बता दें कि इस बार ये कथा सावन महीने में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक होगी। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा दूसरी बार सावन के इस महीने में शिवकथा का आयोजन किया जायेगा। कथा में आने वाले लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए इस बार विशेष तैयारी की जा रही है। 

इस दौरान आज कथा स्थल जयंती स्टेडियम ग्राउंड में आयोजक दया सिंह समेत नगर निगम, बीएसपी टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस प्रशासन ने कथा स्थल का निरीक्षण किया है। आपको बता दें कि यहां कथा के 15 दिन पहले डोम शेड सहित पंडालों का निर्माण होगा। 

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक दया सिहं ने बताया कि पिछली बार सभी भिलाई वासियों ने संकल्प लिया था कि सावन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराई जाएगी। अब यह संकल्प अब पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण के बाद जल्द ही भूमिपूजन होगा और उसके बाद डोमशेड तैयार की जाएंगी।

Category