preparations for the event have begun cg hindi news cg big news latest news cg hindi news chhattisgarh news khabargai

भिलाई (Khabargali) भिलाई के जयंती स्टेडियम में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा फिर एक बार होने जा रही है। आपको बता दें कि इस बार ये कथा सावन महीने में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक होगी। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा दूसरी बार सावन के इस महीने में शिवकथा का आयोजन किया जायेगा। कथा में आने वाले लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए इस बार विशेष तैयारी की जा रही है।