CCPL के दूसरे संस्करण का आगाज 6 को, सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण

The second edition of CCPL starts on 6th, live telecast on Sony Sports। Hindi news latest news big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर टी-20 लीग (सीसीपीएल) के दूसरे संस्करण का आगाज 6 जून को होने जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस टूर्नामेंट को इस बार अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत कई बदलाव के साथ आयोजित किया जा रहा है। दूसरे संस्करण में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) उपलब्ध होगा।

खिलाड़ी अंपायर के निर्णय को चुनौती दे पाएंगे। मध्य भारत में आयोजित किसी भी प्रतियोगिता में यह सिस्टम पहली बार लागू होने जा रहा है। टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच 6 जून को और फाइनल मैच 15 जून को खेला जाएगा। सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेेले जाएंगे।

सीसीपीएल वेबसाइट और मोबाइल ऐप

मैचों के लाइव स्कोर, पॉइंट टेबल, लीडरबोर्ड, फिक्चर और लीग से संबंधित अन्य सभी जानकारियां सीसीपीएल की अलग वेबसाइट व मोबाइल ऐप भी उपलब्ध होंगी। इनके अतिरिक्त संघ के विभिन्न सोशल मीडिया चैनल्स पर भी लगातार जानकारियां उपलब्ध होंगी।

बीसीसीआई पैनल के होंगे अंपायर

दूसरे संस्करण में बीसीसीआई पैनल के अंपायर मैच के दौरान अंपायरिंग करेंगे। इसके अलावा लीग के दौरान किसी भी प्रकार की अनैतिक तथा अमान्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बीसीसीआई पैनल के एंटी करप्शन अधिकारी उपलब्ध रहेंगे।

कैच पकड़ो, इनाम पाओ

सीएससीएस ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए कैच पकड़ो, जीतो पुरस्कार की घोषणा की है। यह पुरस्कार योजना सभी मैचों के लिए है। टूर्नामेंट में छक्के वाली गेंद को दर्शक ने कैच कर लिया, तो उसे पुरस्कार के रूप में नकद राशि प्रदान की जाएगी।

सोनी स्पोर्ट्स पर प्रसारण

सीसीपीएल का ऑफिशियल ब्रॉड कॉस्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स चैनल है, जिसमें सभी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।

टूर्नामेंट की टीम व संभावित कप्तान

रायपुर रायनोज: कप्तान- अमनदीप खरे

बिलासपुर बुल्स: कप्तान- शशांक सिंह

रायगढ़ लायंस: कप्तान- शुभम अग्रवाल

राजनांदगांव पैंथर्स: कप्तान- अजय मंडल

सरगुजा टाइगर्स: कप्तान- आशुतोष सिंह

बस्तर बाइसंस: कप्तान- शशांक चंद्राकर
 

Category