CG News: छात्रावास आश्रम अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, 165 केन्द्रोँ में होगी परीक्षा...

CG News: A meeting was held regarding the preparations for the Hostel Ashram Superintendent Recruitment Examination, the examination will be held in 165 centres...  cg news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) व्यापम द्वारा 15 सितंबर को 300 पदों पर छात्रावासों के आश्रम अधीक्षक की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परीक्षा केंद्र प्रभारियों और पर्यवेक्षकों ने भाग लिया और परीक्षा के सुचारू संचालन की दिशा में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। 

बैठक में नोडल अधिकारी केदार पटेल ने सभी उपस्थित अधिकारियों को परीक्षा की गंभीरता और महत्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा किया जाए। प्रश्न पत्र की गोपनीयता, परीक्षा के समय की पाबंदी और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के उपायों पर भी गहन चर्चा की गई। 

प्रभारियों और पर्यवेक्षकों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि सभी उम्मीदवारों को एक निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा का अनुभव मिले। बैठक में बताया गया कि परीक्षा के आयोजन के दौरान सभी अधिकारियों की तत्परता और समर्पण से ही परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकेगा। जिले में इस परीक्षा के लिए 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें पहली पाली में 12 बजे से सवा दो बजे तक आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी पर्यवेक्षक और परीक्षा केंद्रो के केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।

Category