CG PSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा के मॉडल आंसर जारी, देखें आयोग की वेबसाइट

CG PSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा के मॉडल आंसर जारी, देखें आयोग की वेबसाइट खबरगली Model answers of CG PSC 2024 preliminary exam released, see commission's website cg news cg big news latest news khabargli

रायपुर (khabargali) CG PSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा के मॉडल आंसर जारी कर दिये गए है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रेस रिलीज कर बताया, आयोग के विज्ञापन क्रमांक 03/2024 / परीक्षा / दिनांक 26/11/2024 प्रकाशन की तिथि 04/12/2024 के अंतर्गत राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा - 2024 के प्रथम प्रश्न पत्र ( सामान्य अध्ययन ) एवं द्वितीय प्रश्न पत्र ( योग्यता परीक्षा) के मॉडल उत्तर जारी किए जा चुके हैं।

जो आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों को प्रश्नों अथवा उत्तर विकल्प / विकल्पों के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो वे निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति केवल ऑनलाइन ही दर्ज कर सकते हैं।

 

Image removed.

Category