छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं के ये है टॉपर्स… देखे पूरे नतीजे

cgbse result
Image removed.Image removed.

10वी में 68.20% विद्यार्थी सफल रहे. इसमें छात्राएं 70 % छात्र 65 % पास हुए है. वहीं 12 वीं में 78.45% विद्यार्थी सफल रहे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (cgbse)10वीं और 12वीं रिजल्ट दोपहर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. नजीजे जारी होने के दौरान बोर्ड के अध्यक्ष गौरव दि्वेदी, सचिव व्ही के गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस वर्ष के नतीजों की बात करें तो 10वी में 68.20 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. इस बार भी

बालिकाओं ने बाजी मारी है। इसमें छात्राएं 70 प्रतिशत छात्र 65 प्रतिशत पास हुए है. वहीं 12 वीं में 78.45 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे.

12 वीं में योगेंद्र वर्मा टॉपर

12 वीं में योगेंद्र वर्मा टॉपर, मुंगेली ने टॉप किया है. योगेंद्र ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.  
- 12वीं में 78.43% पास हुए हैं.
- 12वीं में करीब 2.60 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.
- 12वीं की मेरिट लिस्ट में 22 बच्चों को मिली जगह.
-12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 2,51,555 रेगुलर और 9627 प्राइवेट शामिल हुए थे.

योगेंद्र वर्मा पिता बंशीलाल वर्मा ने टॉप किया है. वे महाराणा प्रताप हायर सेंकेंडरी स्कूल से है.  आपको बता दें कि छात्र योगेंद्र वर्मा 10वीं में भी पूरे प्रदेश में पांचवे स्थान पर थे,अब उन्होंने छत्तीसगढ़ में 12वीं में भी टॉप किया है और उनके पिता बंशीलाल वर्मा जो मोहबंधा में शासकीय शिक्षक हैं .योगेन्द्र का सपना है कि आईएएस ऑफिसर बनकर लोगों की सेवा करूं. वहीं उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है.

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर देवेंद्र साहू पिता विनोद साहू लोरमी के है, जो सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई कर रहे है
वहीं लोरमी के ही देवेंद्र साहू ने भी 97.20% अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

10वीं में निशा पटेल ने टॉप किया

10वीं में निशा पटेल टॉप किया है जो मूलतः रायगढ़ की रहने वाली है. निशा को कुल 99.33 प्रतिशत मिले है.
-10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,61,177 पास हुए.
- 10वीं में लड़कियां 70.77 प्रतिशत पास हुईं है.लड़कों का रिजल्ट 65 फीसदी रहा है.
- 28 फीसदी फर्स्ट डिविजन पास हुए है। 36 फीसदी सेकेंड डिविजन पास हुए हैं। साढ़े 3 फीसदी थर्ड डिविजन में पास हुए हैं.
- करीब 31 हजार स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट की परीक्षा देंगे.
- कुल 3,79,136 रेगुलर और 7666 प्राइवेट स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं

नतीजों के लिए यहां करें क्लिक

सीजीबीएसई 12वीं और 10वीं के परीक्षा रिजल्ट 2019 www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कक्षा दसवीं, बारहवीं तथा व्यावसायिक परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे.

 

 

 

 

 

Related Articles