
जगदलपुर (khabargali) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 अप्रैल को दंतेवाड़ा पहुंचने वाले थे। वे यहां बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने वाले थे। उनके कार्यक्रम में संशोधन हुआ है। वे अब 3 नहीं 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा आएंगे। वे दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
वे इस दौरान लोक कलाकारों को सम्मानित करेंगे। साथ ही बस्तर संभाग में पिछले दिनों हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में शामिल जवानों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे। शाह का तीन महीने के भीतर यह दूसरा बस्तर दौरा है।
इससे पहले वे 15 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने यहां पहुंचे थे। शाह बस्तर में जारी नक्सल अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। शाह ने मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन तय की है।
- Log in to post comments