छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले दो नए जज , सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी...

Chhattisgarh High Court gets two new judges, Supreme Court gives green signal... supreme court latestnewscg bignews hindinews latestns khabargali

रायपुर (khabargali) सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए जज की नियुक्ति के लिए हरी झंडी दे दी है। इसमें दोनों नए जज का नाम बार कोटे से तय किया गया है। एडवोकेट एके प्रसाद और बीडी गुरू हाईकोर्ट के नए जज होंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति से अनुशंसा की है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने बार कोटे से अधिवक्ताओं के नाम जज की नियुक्ति के लिए भेजे थे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने कितने एडवोकेट के नाम का पैनल भेजा था।

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत तीन वरिष्ठ जस्टिस के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट से भेजे गए दो एडवोकेट की नियुक्ति की अनुशंसा की है। हाईकोर्ट की अनुशंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एडवोकेट एके प्रसाद और बीडी गुरू समेत दो नाम को फाइनल किया है।

 सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति से अनुशंसा की है, जहां से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों के 22 पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां 22 जजों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। इधर, हाईकोर्ट में अब तक जजों की संख्या 20 भी नहीं पहुंची है। चार साल पहले यहां जजों की कुल संख्या 16 तक पहुंच पाई थी, जो अभी तक कि सर्वाधिक संख्या थी।
 

Category