छत्तीसगढ़ के 1 करोड़ 39 लाख 1285 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल

1 crore 39 lakh 1285 voters of Chhattisgarh will decide the fate of the candidates tomorrow, voting will be held in 7 Lok Sabha seats, Lok Sabha elections, Khabargali

7 लोकसभा सीटों में होगा मतदान

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मंगलवार को मतदान होगा, इसकी तैयारी निर्वाचन आयोग ने कर ली है और मतदान दल ईवीएम के साथ चुनाव कराने के लिए पहुंच गए है। जहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि तीसरे चरण में कुल 15701 मतदान केन्द्रों में से 7887 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके जरिए निर्वाचन आयोग उन मतदान केन्द्रों पर नजर रखेगा। मतदान केन्द्रों में गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल, नींबू पानी, ओआरएस घोल की व्यवस्था की गई है। उपलब्धता के आधार पर मतदाताओं के लिए कूलर की भी व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों में वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है और मेडिकल किट की भी व्यवस्था की जा रही है। मतदाता मतदान केन्द्रों में फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे।

महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों की तुलना में ज्यादा है। 69 लाख 67 हजार 544 महिला मतदाता हैं तो पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 35 हजार 121 है। प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या 885 है। इन सीटों पर 2809 संगवारी मतदान केन्द्र, 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र और 235 युवाओं द्वारा संचालित केन्द्र बनाए गए हैं। 306 मतदान केन्द्र आदर्श बनाए गए हैं। 15 हजार 701 मतदान दलों को नियुक्त किया गया है।

इन सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस-भाजपा आमने

सामने सरगुजा - (अजजा) शशि सिंह (कांग्रेस), चिन्तामणि महाराज (भाजपा) रायगढ़ - (अजजा) डॉ. मेनका सिंह (कांग्रेस), राधेश्याम राठिया (भाजपा) कोरबा- ज्योत्सना महंत (कांग्रेस), सरोज पाण्डेय (भाजपा) जांजगीर-चांपा - डॉ. शिव डहरिया (कांग्रेस), कमलेश जांगड़े (भाजपा) बिलासपुर - देवेन्द्र यादव (कांग्रेस), तोखन साहू (भाजपा) दुर्ग - राजेन्द्र साहू (कांग्रेस), विजय बघेल (भाजपा) रायपुर - विकास उपाध्याय (कांग्रेस), बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा)

Category