छत्तीसगढ के 21 जिलों लिए गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने दिया इन जिलों के लिए आरेंज व येलो अलर्ट...

Rain with thunder and lightning for 21 districts of Chhattisgarh, Meteorological Department has given orange and yellow alert for these districts...

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में फिर से मूसलाधार बारिश शुरू होने वाली है। प्रदेश में 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली की आशंका जतायी है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार है। उमस और बदली के बाद कुछ दिनों प्रदेश में अच्छी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई ज़िलों के लिये अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 21 ज़िलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

अगले 24 घंटे उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा बलरामपुर और जशपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट, वहीं वही 19 ज़िलों में 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश होगी, उसमें जशपुर, सूरजपुर गौरेला पेंड्रा मारवाही,बिलासपुर रायगढ़ सारंगगढ़ बिलाईगढ़ सक्ति मूँगेली कोरबा जाँजगीर बलौदाबाज़ार गरियाबंद धमतरी बस्तर कोंडागाँव दंतेवाड़ा सुकमा बीजापुर और नारायणपुर शामिल हैं। इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Category