छत्तीसगढ के 21 जिलों लिए गरज-चमक के साथ बारिश

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में फिर से मूसलाधार बारिश शुरू होने वाली है। प्रदेश में 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली की आशंका जतायी है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार है। उमस और बदली के बाद कुछ दिनों प्रदेश में अच्छी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई ज़िलों के लिये अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 21 ज़िलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।