छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के नतीजे घोषित

Chhattisgarh Madarsa Board Raipur, Results of High School, Higher Secondary Correspondence Course Examination, Urdu Adib, Urdu Master Certificate Examination 2023, Altaf Ahmed, President Chhattisgarh Madarsa Board, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2023 के परिणाम  अलताफ अहमद , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड ने आज यहाँ कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में घोषित किया। उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दीं।

Chhattisgarh Madarsa Board Raipur, Results of High School, Higher Secondary Correspondence Course Examination, Urdu Adib, Urdu Master Certificate Examination 2023, Altaf Ahmed, President Chhattisgarh Madarsa Board, Khabargali

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डाॅ. आई. ए. अंसारी, सहायक संचालक श्री पी.पी.द्विवेदी, प्रभारी रजिस्ट्रार श्रीमती अख़्तर ख़ान , श्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री पाशी अली, श्री इस्माईल अहमद सहित छ.ग.मदरसा बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा में 97.59 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय)में 94.45 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 88.89 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 96.15 प्रतिशत, उर्दू अदीब में 96.97 एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में 93.93 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम में बालक 95.18 प्रतिशत तथा बालिका 100 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा कला संकाय में बालक 90.91प्रतिशत तथा बालिका 100 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में बालक 92.31 प्रतिशत तथा बालिका 100प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में बालक 77.78 प्रतिशत तथा बालिका 100 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा में बालक 100 प्रतिशत तथा बालिका 96.16 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।

इसी प्रकार उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में बालक 92.86 प्रतिशत तथा बालिका 95 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम परीक्षार्थीगण छ.ग.मदरसा बोर्ड की वेब साइट http://cgmbresult.cgmadarsaboard.in/page/result पर देख सकते हैं।

Chhattisgarh Madarsa Board Raipur, Results of High School, Higher Secondary Correspondence Course Examination, Urdu Adib, Urdu Master Certificate Examination 2023, Altaf Ahmed, President Chhattisgarh Madarsa Board, Khabargali

 

Category