छत्तीसगढ़ में 2 दिन शीतलहर का अलर्ट जारी, छाया रहेगा कोहरा

छत्तीसगढ़ में 2 दिन शीतलहर का अलर्ट जारी, छाया रहेगा कोहरा खबरगली Cold wave alert issued in Chhattisgarh for 2 days, fog will remain under shadow cg news cg big news cg hindi  news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali)  छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में सर्द हवाएं चल रही हैं और सुबह के समय कोहरा भी छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 2 दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जिसका असर उत्तरी छत्तीसगढ़ में अधिक देखने को मिलेगा। इसके अलावा, आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट का भी अनुमान है।

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी। खासकर छत्तीसगढ़ के कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरगढ़-छुईखिंदी-गंडई और जगदलपुर जिलों में शीतलहर की संभावना जताई जा रही है।

बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का मौसम

बीते 24 घंटों में राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Category