रायपुर (खबरगली) मेक इन सिलिकॉन, नेशनल सिंपोजियम एनबलिंग इंडिजीनियस सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यक्रम के दौरान भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के विस्तार के लिए घोषणा की गई है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने संस्थान के विस्तार के लिए 50-100 करोड़ रुपए की जरूरत को बजट में शामिल करने की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंच से ही स्वीकार कर लिया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मंच से मुख्यमंत्री साय से मांग करते हुए कहा कि ट्रिपल आईटी रायपुर के विस्तार के लिए 50 से 100 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी, जिसे सरकार के बजट में शामिल किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्र करते हुए कहा कि वह मंच से इसकी घोषणा करें। साथ ही संस्थान में स्टाफ की जरूरत को लेकर भी अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वित्तमंत्री की मांग पर सहमति जताई और कहा कि ट्रिपल आईटी रायपुर के लिए जो भी जरूरी होगी उसे हम पूरा करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यहां के प्रोफेसर की बात रखी है। हम लोग छत्तीसगढ़ को आगे ले जाना चाहते हैं, जो भी प्रदेश सरकार से होगा, उसे करने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।
- Log in to post comments