छत्तीसगढ़ में 5 ठिकानों पर आईटी की रेड, रायपुर में 4 और रायगढ़ में 1 जगह जांच

छत्तीसगढ़ में 5 ठिकानों पर आईटी की रेड, रायपुर में 4 और रायगढ़ में 1 जगह जांच  खबरगली IT raids on 5 locations in Chhattisgarh, investigation at 4 places in Raipur and 1 place in Raigarh cg news cg big news cg hindi news cg latest news chhattisgrh news khabrgali

रायपुर (Khabargali)  आयकर विभाग ने रेलवे ठेकेदार के रायपुर और रायगढ़ स्थित 5 ठिकानों में शुक्रवार की सुबह छापामारा। इसमें रायपुर के मैग्नेटो माल के पास सिग्नेचर होम स्थित आवास, अमलीडीह में लाविस्टा में घर और अंवति विहार में घर एवं दफ्तर के साथ रायगढ़ स्थित फर्म में तलाशी चल रही है। छापे की यह कार्रवाई ओडिशा में टैक्स चोरी के इनपुट मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में चल रही है। दोनों ही राज्यों की 25 सदस्यीय टीम द्वारा दबिश दी गई है। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में बोगस बिलिंग, टैक्स चोरी और लेनदेन के दस्तावेज मिले है। इसके संबंध में ठेकेदार और उनके फर्म में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।

बताया जाता है कि रेलवे का ठेकेदार द्वारा ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में बड़ा ठेका लिया गया है। बता दें कि मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले रेलवे ठेकेदार एक साल पहले ही रायपुर शिफ्ट हुए है। लेकिन, उनका काम ओडिशा और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फैला हुआ है। आयकर विभाग द्वारा ओडिशा स्थित 44 ठिकानों पर छापेमारी कर जांच कर रही है। वह रेलवे के अधिकांश बड़े प्रोजेक्ट का ठेका लेते है।
रेकी के बाद छापा

आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने के एक दिन पहले ही रायपुर पहुंच गई थी। इस दौरान ठेकेदारों के सभी घर और दफ्तरों को चिन्हाकित किया गया था। लेकिन, छापा मारने के ठीक पहले अमलीडीह वाले घर का पता भूल गए थे। इस दौरान सुबह की सैर करने के लिए निकले लोगों के पूछताछ करते हुए किसी तरह उनके घर तक पहुंचे।

ज्वेलरी और कैश का मूल्यांकन

तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में ज्वेलरी, कैश और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले है। इसके संबंध में पूछताछ कर मूल्याकंन किया जा रहा है। बताया जाता है कि ठेकेदारों के लैपटाप और कम्प्यूटर में टेंडर, बोगस बिलिंग, जमा किए जाने वाले जीएसटी रिटर्न, आय-व्यय, विभिन्न बिल के भुगतान और लेनदेन का हिसाब मिला है। उक्त सभी को जांच के लिए जब्त किया गया है। बता दें कि छापे की जद में आने वाले ठेकेदार के एक भाई भाई सिंचाई विभाग का ठेका भी लेता है।

Category