रायपुर (Khabargali) आयकर विभाग ने रेलवे ठेकेदार के रायपुर और रायगढ़ स्थित 5 ठिकानों में शुक्रवार की सुबह छापामारा। इसमें रायपुर के मैग्नेटो माल के पास सिग्नेचर होम स्थित आवास, अमलीडीह में लाविस्टा में घर और अंवति विहार में घर एवं दफ्तर के साथ रायगढ़ स्थित फर्म में तलाशी चल रही है। छापे की यह कार्रवाई ओडिशा में टैक्स चोरी के इनपुट मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में चल रही है। दोनों ही राज्यों की 25 सदस्यीय टीम द्वारा दबिश दी गई है। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में बोगस बिलिंग, टैक्स चोरी और लेनदेन के दस्तावेज मिले है। इसके संबंध में ठेकेदार और उनके फर्म में काम करने वाले कर्मचारियों
- Today is: