छत्तीसगढ़ में बिछेगी 278 किमी लंबी रेल लाइन, राज्य की रेल कनेक्टिविटी होगी मजबूत…

278 km long railway line will be laid in Chhattisgarh, the rail connectivity of the state will be strengthened…  latest n news hindi news big news khabargali

रायपुर {khabargali} छत्तीसगढ़ में नई रेल लाइन परियोजना राज्य में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी और आर्थिक और औद्योगिक विकास को तेज करेगी। परमालकसा रेलवे परियोजना खैरागढ़ से शुरू हुई है और छत्तीसगढ़ के कई स्थानों से होकर जाएगी। प्रोजेक्ट से जुड़े तीस से अधिक गांवों की जमीन खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

छत्तीसगढ़ में खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा रेलवे लाइन का काम शुरू हुआ है। यह रेल लाइन खैरागढ़ से परमालकसा तक जाएगी। रायपुर बाईपास छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र से सीधे जोड़ेगा। सक्ती, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले इससे लाभान्वित होंगे। जांजगीर चांपा जिले में रेलवे परियोजना के लिए 30 से अधिक गांवों की जमीन खरीदने और बेचने पर भी रोक लगा दी गई है।

रेलवे की शीर्ष 10 सेवाओं में शामिल

यह महत्वाकांक्षी परियोजना रेलवे की शीर्ष दस परियोजनाओं में शामिल है। यह रेल लाइन खैरागढ़ से परमालकसा तक जाएगी। छत्तीसगढ़ रायपुर बाईपास से सीधे महाराष्ट्र से जुड़ेगा। रेलवे लाइन परियोजना का कुल खर्च 8,741 करोड़ रुपये है। 615 किलोमीटर का 278 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक योजना में बनाया जाएगा।

इसमें 48 बड़े और 349 छोटे पुल, 14 ओवर ब्रिज, 184 अंडर ब्रिज और 5 फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है। 21 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए गए हैं। इस परियोजना से राज्य की रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी। बलौदाबाजार क्षेत्र में सीमेंट कारखानों का निर्माण बढ़ेगा। इससे भी नौकरी के नए अवसर मिलेंगे।

जांजगीर चांपा जिले के 33 गांवों (बम्हीडीह, पामगढ़ और नवागढ़ विकासखंड) में जमीन की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध है। इस सूची में आमगांव, काशीगढ़, बेलकरी, बावनबोरी कपिस्दा, कनकपुर, करनौद, पेंड्री, बरगांव, किरीट, खपराडीह, तुलसी, खैरताल, गंगाजल, कटौद, तंदुआ, कुरियारी, बेल्हा, खरौद तिवारीपारा, देवरी, लोहारसी, खोरसी, हड़हा, तनौद, कमरीद, कोदाभाट, भुईगांव, चुरतेला, खरखोद, खैराडीह, शुक्लभाठा, ससहा गांव पर जमीन खरीद और बिक्री रोक लगी है। 
 

Category