
पेरिस (खबरगली) फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने एक महीने से भी कम समय में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें पद संभाले हुए सिर्फ 26 दिन ही हुए थे। यह इस्तीफा तब आया जब उनकी नई कैबिनेट के गठन को लेकर देश की संसद में भारी विरोध शुरू हो गया था।
लेकोर्नू ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद इस्तीफा सौंपा। लेकोर्नू ने कहा कि मैं समझौते के लिए तैयार था, लेकिन सभी पार्टियां ऐसे बर्ताव कर रही थीं जैसे उनके पास पूर्ण बहुमत हो। सभी चाहते थे कि दूसरी पार्टी उनकी पूरी नीतियां मान ले। लेकोर्नू ने कई मंत्री बरकरार रखे थे। इस पर नाराजगी थी।
विपक्षी नेता ने कहा- यह मजाक बंद हो
विपक्षी नेता मरीन ले पेन ने कहा कि अब सबसे समझदारी भरा कदम जल्दी आम चुनाव कराना है। उन्होंने कहा, फ्रांसीसी जनता तंग आ चुकी है। मजाक अब बंद होना चाहिए। राष्ट्रपति मैक्रों को इस्तीफा देना चाहिए। मैक्रों ने कहा कि वे कार्यकाल 2027 तक पूरा करेंगे।
- Log in to post comments