छत्तीसगढ़ में भालू का आतंक, 13 साल की मासूम बच्ची को नोचकर मार डाला...

Bear terror in Chhattisgarh, 13 year old innocent girl torn to death... Cg news big news latest news cg hindi news khabargali

पेंड्रा (khabargali) छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में भालू ने 13 साल की बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह से नोचकर मार डाला। बच्ची अपने घर से खेत की ओर बकरी चराने गई थी। तभी भालू ने उस पर घातक हमला कर दिया। मरवाही वनमण्डल में पिछले डेढ़ माह में भालू के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

दरअसल यह पूरा मामला मरवाही के बेलझिरिया ग्राम के डोंगराटोला का है। बिहान लाल केवट की 13 साल की बच्ची विद्या केवट अपने घर से खेत की ओर बकरी चराने गई थी। इस दौरान शाम को बच्ची का सामना जंगली भालू से हो गया। भालू ने उस पर घातक हमला करते हुए चेहरे और पीठ को बुरी तरह से नोच दिया। जिससे मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही पहुंचने पर जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मरवाही वनमण्डल में पिछले डेढ़ माह में भालू के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कुछ जनकारो का कहना है कि, लगातार जंगलों में पेड़ों की कटाई, अवैध कब्जे, उत्खनन, वन संसाधनों पर मानवीय दखल के कारण भालू और अन्य जीव लगातार आबादी की ओर पहुंच रहे है। वहीं पिछले कुछ घटनाओं में भालू को काफी आक्रामक देखा गया है।

Category