छत्तीसगढ़ में कोरोना से मृतकों के आश्रितों को अनुदान सहायता देने 70.52 करोड़ आबंटित

Government of Chhattisgarh, Revenue and Disaster Management Department, Dependents of those who died from Kovid-19, Financial Grant-in-aid, Relief Commissioner Ms. Rita Shandilya, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य-आपदा निधि से 70 करोड़ 52 लाख रूपये की राशि आबंटित की है। राजस्व विभाग की सचिव एवं राहत आयुक्त सुश्री रीता शांडिल्य ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देशानुसार अनुदान सहायता का वितरण डीबीटी या संबंधित हितग्राही आश्रित के बैंक खाते के माध्यम से करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

जिलेवार आबंटित राशि

राजस्व एवं आपदा प्रबंधक विभाग द्वारा कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान सहायता प्रदान करने के लिए की गई आबंटित राशि में रायपुर जिले के लिए 16 करोड़ 48 लाख रूपये, धमतरी के लिए 2 करोड़ 86 लाख रूपये, गरियाबंद के लिए एक करोड़ दो लाख रूपये, महासमुंद के लिए एक करोड़ 91 लाख 50 हजार रूपये तथा बलौदाबाजार जिले के लिए दो करोड़ 47 लाख रूपये आबंटित किये गये हैं। इसी प्रकार से दुर्ग जिले के लिए 9 करोड़ 43 लाख 50 हजार रूपये, राजनांदगांव के लिए दो करोड़ 70 लाख 50 हजार रूपये, बालोद के लिए दो करोड़ 8 लाख रूपये, बेमेतरा के लिए एक करोड़ 24 लाख रूपये तथा कबीरधाम जिले के लिए एक करोड़ 40 लाख रूपये आबंटित किए गए हैं। बिलासपुर के लिए 6 करोड़ 33 लाख 50 हजार रूपये, रायगढ़ के लिए 5 करोड़ 13 लाख 50 हजार रूपये, कोरबा के लिए 3 करोड़ 4 लाख रूपये, जांजगीर-चांपा के लिए 4 करोड़ 37 लाख 50 हजार रूपये मुंगेली के लिए 87 लाख 50 हजार रूपये तथा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए 76 लाख 50 हजार रूपये आबंटित किए गए हैं। सरगुजा जिले के लिए एक करोड़ 28 लाख 50 हजार रूपये आबंटित किए गए हैं। कोरिया जिले के लिए 92 लाख 50 हजार रूपए, सूरजपुर के लिए एक करोड़ 17 लाख 50 हजार रूपये, बलरामपुर के लिए 62 लाख रूपये तथा जशपुर जिले के लिए एक करोड़ 11 लाख 50 हजार रूपये आबंटित किये गए हैं। इसी प्रकार बस्तर जिले के लिए 98 लाख 50 हजार रूपये, कोंडागांव के लिए 52 लाख रूपये, दंतेवाड़ा के लिए 12 लाख 50 हजार रूपये, सुकमा के लिए 10 लाख 50 हजार रूपये, कांकेर के लिए एक करोड़ 17 लाख रूपये, नारायणपुर के लिए 7 लाख 50 हजार रूपये तथा बीजापुर जिले के लिए 29 लाख रूपये आबंटित किये गए हैं।

Category