छत्तीसगढ़ में मनरेगा मजदूरी 22 रुपए बढ़ी

MNREGA wages increased by 22 rupees in Chhattisgarh, now the wage is 243 rupees, currently getting 221 rupees per day, Mahatma Gandhi National Employment Guarantee Scheme, Khabargali

अब 243 रुपए मजदूरी, वर्तमान में 221 रुपए रोजी मिल रही

रायपुर (khabargali) केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) मजदूरी दर में संशोधन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। देशभर में मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को अब पहले की तुलना में प्रतिदिन ज्यादा मजदूरी मिलेगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मनरेगा मजदूरी दर में 3 से 10% तक की वृद्धि की गई। छत्तीसगढ़ में मजदूरी दर में 9.95 फीसदी की वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ में मनरेगा के अकुशल मजदूरों को अब 243 रुपए प्रतिदिन की दर से मजदूरी मिलेगी। वर्तमान में यहां मनरेगा अकुशल मजदूरों को 221 रुपए प्रतिदिन की दर से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। मनरेगा की मजदूरी की नई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी। इसके लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चुनाव आयोग की अनुमति ली गई है। पूरे देश में औसत मनरेगा मजदूरी बढ़ोतरी 28 रुपए प्रतिदिन है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए औसत वेतन 289 रुपए होगा।

गोवा में मजदूरी दर देश में सबसे ज्यादा 34 रुपए बढ़ी

 अधिसूचना के मुताबिक, गोवा में मजदूरी दर में 34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो देश में सबसे ज्यादा है और अब राज्य में प्रतिदिन का मेहनताना 356 रुपये हो गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश में प्रतिदिन 28 रुपये की बढ़ोतरी की गई और मजदूरी दर अब 300 रुपये है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने सात रुपये का इजाफा किया है जो सबसे कम है तथा अब मनरेगा के तहत काम करने पर श्रमिक को प्रति दिन 237 रुपये मिलेंगे। पश्चिम बंगाल ने मजदूरी में 13 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद राज्य में मेहनताना 250 रुपये हो गया है। इसी तरह तमिलनाडु ने मजदूरी 25 रुपये बढ़ाकर 319 रुपये, तेलंगाना ने 28 रुपये का इजाफा कर 300 रुपये और बिहार ने 17 रुपये की वृद्धि कर मेहनताना 228 रुपये कर दिया है। बढ़ोतरी के बाद मजदूरी के मामले में हरियाणा शीर्ष पर है, हालांकि उसने करीब चार प्रतिशत का इजाफा किया है। कुल मिलाकर, बढ़ोतरी चार से 10 प्रतिशत के बीच है। अधिसूचना में उल्लिखित आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

Category