छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी का इंतजार जल्द होगा समाप्त, 2 महीने में शुरू होगा काम

The wait for film city in Chhattisgarh will soon end, work will start in 2 months hindi news big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण की संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस फिल्म सिटी का निर्माण पीपीपी मॉडल में होगा। सारी तैयारी कर ली गई है और प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है। सरकार से अप्रूवल मिलते ही यह कार्य शुरू हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के लिए खुशखबरी: पर्यटन विभाग के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी के लिए हमारे डीपीआर को भारत सरकार से अप्रूवल मिल गया है। टेंडर करने प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा है. इसे हम पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर ले जाना चाह रहे हैं। सरकार अपना पैसा लग रही है।इसके अलावा प्राइवेट लोग भी इसमें पैसा लगाएंगे और इसे एक बड़े प्रोजेक्ट के रूप में बनाया जाएगा।

2 महीने के अंदर शुरू होगा काम

विवेक आचार्य ने बताया कि इसके अप्रूवल के लिए राज्य सरकार को पूरा प्रोजेक्ट भेजा गया है। राज्य सरकार से अप्रूवल मिलने के बाद टेंडर बुलाया जाएगा। उसके बाद फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विवेक आचार्य ने दावा किया कि लगभग 2 महीने के अंदर फिल्म सिटी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

प्रोजेक्ट मंजूर

विवेक आचार्य ने बताया की फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट मंजूर होने के बाद स्टेट होल्डर की एक मीटिंग की थी, जिसमें कई स्टेट होल्डर आए थे। बॉलीवुड के नामी गिरामी लोग भी इसमें शामिल हुए थे, जो फिल्म सिटी और स्टूडियो को संचालित करते हैं, उन्होंने अपना इंटरेस्ट दिखाया है। सेंट्रल इंडिया में कोई भी फिल्म सिटी नहीं है, इसलिए फिल्म सिटी के लिए काफी लोगों ने इंटरेस्ट दिखाया है। उम्मीद है कि यदि टेंडर होता है तो उसमें काफी लोग शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ फिल्म संगठन

विवेक आचार्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ फिल्म संगठन, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, निर्देशक से भी चर्चा की है। हमने डिजाइन उनसे शेयर किया है। जब प्रोजेक्ट बनाया गया था, उस समय भी संगठन के सदस्यों को शामिल किया गया था, क्योंकि तकनीकी जरूरत के बारे में डायरेक्टर प्रोड्यूसर ज्यादा अच्छा बता सकते हैं। उनके सुझावों को लेते हुए डीपीआर तैयार किया था।

Category