छत्तीसगढ़ में फर्जी स्टेट बैंक का भंडाफोड़, ग्रामीणों के शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन...

Fake State Bank busted in Chhattisgarh, police took action after villagers complained... Cg news latest news cg big news hindi news khabargali

साक्ति (khabargali) छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आई हैं जहा छपोरा ग्राम में फर्जी स्टेट बैंक खोला गया था। जिसकी जानकारी एसबीआई के अधिकारियों ने मालखरौदा पुलिस को दी थी। 

मौके पर पुलिस एवम प्रशासन की टीम जांच के लिए पहुंची तो कथित बैंक मैनेजर फरार था और शाखा में पांच कर्मचारी उपस्थित थे जिनका इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती किया गया था। साथ ही शाखा में एम्पलाई के ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था।

इस घटना शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों सेभी की थी जिसके बाद पुलिस ने इसपर एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी हैं।

Category