
रायपुर (khabargali) प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने एसोसिएशन की पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की है।
योगेश अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ मिलर्स की सेवा की, लेकिन अब वह अध्यक्ष पद पर बने नहीं रहना चाहते। उन्होंने सरकार और अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार जताया और बताया कि सरकार ने मिलर्स की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है।
योगेश अग्रवाल ने प्रदेशभर के मिलर्स का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा मिलर्स के सुख-दुःख में उनके साथ रहेंगे।
- Log in to post comments