रायपुर (khabargali) प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने एसोसिएशन की पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की है।
योगेश अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ मिलर्स की सेवा की, लेकिन अब वह अध्यक्ष पद पर बने नहीं रहना चाहते। उन्होंने सरकार और अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार जताया और बताया कि सरकार ने मिलर्स की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है।