
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को इस दिवाली पर महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की वृद्धि का बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि अब कर्मचारियों का डीए 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है। यह संशोधित महंगाई भत्ता 1 अक्टूबर से लागू होगा, जिससे राज्य के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक से पहले इस महत्वपूर्ण फैसले का ऐलान करते हुए कहा, “हमने राज्य कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे अब उन्हें कुल 50% डीए प्राप्त होगा।” इस फैसले से राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि लगातार बढ़ती महंगाई के बीच यह कदम उनके लिए राहत लेकर आया है। सरकारी घोषणा के अनुसार, जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, वे पहले 46% डीए यानी 25,392 रुपये प्राप्त कर रहे थे। अब 4% की वृद्धि के बाद उनका डीए 50% यानी 27,600 रुपये हो जाएगा। इस हिसाब से उनकी सैलरी में 2,208 रुपये की सीधी बढ़ोतरी होगी, जिससे उनकी मासिक आय में भी सुधार होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। सीएमओ ने पोस्ट में लिखा, “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% किया गया है, जो 1 अक्टूबर से लागू होगा।” इस निर्णय से राज्य कर्मचारियों को आर्थिक संबल मिलने के साथ-साथ सरकार के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ेगा।
- Log in to post comments