छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन , 14 विधायकों की ओर से निजी याचिकाएं होगी प्रस्तुत

Today is the last day of the monsoon session of Chhattisgarh Assembly, personal petitions will be presented by 14 MLAs.   cg news  hinidnews  latestnews  cg bignews chhattisgarhnews  cg vidhansabha khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। आज भी पक्ष और विपक्ष के बीच बहस हो सकती है। कई मुद्दों पर आज सदन में हंगामा हो सकता है। सदस्यों ने आज 87 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। आज सदन में 14 विधायकों की ओर से निजी याचिकाएं प्रस्तुत होगी। तीसरी बार मोदी के PM बनने पर केदार कश्यप शुभकामना का प्रस्ताव लाएंगे। साथ ही छग माल और सेवा कर संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी। 

वहीं CAG की ऑडिट रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके ​अलावा आज लोकसेवा आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत होगा। आपको बता दें कि मानसून सत्र के चौथे दिन भी पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार नोकझोंक देखने को मिली। बता दें कि प्रश्नकाल के दौरान दोनों दलों ने कई सवाल भी उठाए।

इस दौरान सदन में कौशल्या विहार के गजराज तालाब का मुद्दा भी गुंजा। विधायक राजेश मूणत ने इस मामले में सवाल करते हुए कहा कि तालाब के आसपास की जमीन आमोद प्रमोद में इस्तेमाल होनी थी।

Related Articles