personal petitions will be presented by 14 MLAs. cg news cg vidansabha cg bignews latestnews khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। आज भी पक्ष और विपक्ष के बीच बहस हो सकती है। कई मुद्दों पर आज सदन में हंगामा हो सकता है। सदस्यों ने आज 87 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। आज सदन में 14 विधायकों की ओर से निजी याचिकाएं प्रस्तुत होगी। तीसरी बार मोदी के PM बनने पर केदार कश्यप शुभकामना का प्रस्ताव लाएंगे। साथ ही छग माल और सेवा कर संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी।