द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की रायपुर शाखा के इतिहास में पहली बार हुआ बॉक्स क्रिकेट का आयोजन

The Institute of Chartered Accountants of India, Raipur Branch, Organizing Box Cricket, Rahul Choudhary & Associates, Amitabh Dubey, Dhawal Shah, Ravi Gwalani, Khabargali

राहुल चौधरी एंड एसोसिएट्स ने फाइनल खिताब जीता

The Institute of Chartered Accountants of India, Raipur Branch, Organizing Box Cricket, Rahul Choudhary & Associates, Amitabh Dubey, Dhawal Shah, Ravi Gwalani, Khabargali

रायपुर एवम धमतरी की 12 टीमों ने भाग लिया, प्रत्येक टीम में 10 खिलाड़ी थे

रायपुर (khabargali) द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया रायपुर ब्रांच के इतिहास में पहली बार बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , जिसमें रायपुर एवम धमतरी के चार्टेड एकाउंटेंट्स फर्म के कुल 12 टीम ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट की कुछ शर्ते जो इस प्रकार थी, कि प्रत्येक टीम में एक महिला खिलाडी और एक सीनियर खिलाडी अनिवार्य थे। यह दो दिवसीय क्रिकेट था जो की 4 और 5 जून को स्पोर्ट्स अड्डा ,डूमरतरी रायपुर में खेला गया।

इस क्रिकेट में सेमी फाइनल में पहुंचने वाली सी ए फर्म धवल शाह एंड एसोसिएट्स, राहुल चौधरी एंड एसोसिएट्स, अग्रवाल बिल्थरे एंड एसोसिएट्स और मयूर जैन एंड एसोसिएट्स सभी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और फाइनल के लिए २ टीम राहुल चौधरी एंड एसोसिएट्स और मयूर जैन एंड एसोसिएट्स आगे आयी । इस क्रिकेट के दर्शनार्थी सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनके परिवार के सदस्यों ने इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढाकर सभी ने क्रिकेट का भरपूर आनंद उठाया।

शाखा के अध्यक्ष अमिताभ डूबे, सचिव धवल शाह, उपाध्यक्ष रवि ग्वालानी ने संयुक्त तौर पर बताया की इस प्रकार का टूर्नामेंट रायपुर के इतिहास में पहले बार आयोजित किया गया रायपुर शाखा के सभी मैनेजिंग कमिटी के सदस्य कोषाध्यक्ष रवि जैन, स्टूडेंट्स विंग के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सदस्य विकास गोलछा एवम रश्मि भंगला के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है।

फाइनल मैच की विजेता टीम राहुल चौधरी एंड एसोसिएट्स के कप्तान सी ए आश्विन रंगलानी ने विजेता का खिताब उठाया और सी ए रितेश काशवानी जो को मैन ऑफ़ द मैच से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशोर बरडिया, प्रवीण गोलछा, संजय बिल्थरे, ऋषिकेश यादव, अमित शर्मा, विक्रम तलरेजा, रिद्धि जैन, बेवोर कन्नोडिया, आदि उपस्थित थे।

Category