देश के सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज में IISc बैंगलोर पहले नंबर पर, JNU और जामिया टॉप 3 में शामिल

IISc Bangalore ranks first among the best universities of the country, JNU and Jamia included in top 3. Big news hindi news khabargali

NIRF Ranking 2024 (khabargali) NIRF रैंकिंग 2024 में भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु) को देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बताया गया है, दूसरे नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली और तीसरे नंबर पर जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान है।

चौथा और पांचवां स्थान मनिपाल अकैडमिक ऑफ हाईअर एजुकेशन और बीएचयू को मिला है। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज, उसके बाद मिरांडा हाउस कॉलेज और सेंट स्टीफन कॉलेज का स्थान है।

आपको बता दें विभिन्न शिक्षण संस्थानों को रैंक प्रदान करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक कोर समिति का गठन किया है। इस समिति की सिफारिशों के बाद ही यूनिवर्सिटी या कॉलेज को मापदंड करने के पांच पैरामीटर तो तय किया गया है।