DSP पर युवती-युवक ने बीच सड़क पर किया चाकू से हमला, गाड़ी का पीछा कर रोक, फिर गला रेता

A young man and woman attacked a DSP with a knife in the middle of the road, chased his car, stopped it, and then slit his throat. Hindi News latest News khabargali

दंतेवाड़ा (खबरगली)  दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है। सुकमा जिले में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना दंतेवाड़ा शहर में टीवीएस शोरूम के पास हुई, जहां अचानक हुए इस हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल एसडीओपी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दंतेवाड़ा थाना में हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रविशंकर साहू एक महिला रजनीशा वर्मा के साथ दंतेवाड़ा आया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सुकमा से एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचा था।

सूत्रों के अनुसार, एसडीओपी तोमेश वर्मा सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में पदस्थ हैं और दंतेवाड़ा किसी प्रकरण की विवेचना के सिलसिले में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान यह हमला हुआ। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कथित तौर पर एसडीओपी को करीब तीन घंटे तक एक वाहन में रोककर रखा, जिसके बाद मौका पाकर चाकू से हमला किया गया। हालांकि, इस बिंदु पर पुलिस की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

इस मामले में कई गंभीर आरोप भी सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2024 में एसडीओपी तोमेश वर्मा पर एक महिला द्वारा बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया गया था। इस मामले में वे अग्रिम जमानत पर बताए जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि जिस महिला ने पूर्व में आरोप लगाए थे, उसी महिला के साथ एक युवक द्वारा इस हमले को अंजाम देने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस की ओर से इन तथ्यों की विस्तृत जांच की जा रही है और फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि महिला द्वारा लगातार परेशान किए जाने के आरोप लगाए गए थे, जिसके चलते यह विवाद बढ़ता गया। इसी पृष्ठभूमि में इस हमले को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए हर पहलू से जांच कर रहे हैं।

Category