एक ही परिवार के 7 लोगों ने की खुदकुशी, कार में मिला शव, सुसाइड नोट भी मिला

7 members of the same family committed suicide, dead bodies were found in the car, a suicide note was also found latest News hindi News big News khabargali

देहरादून (khbargali) हरियाणा के पंचकुला में देहरादून से आए एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। यह परिवार बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने के बाद लौट रहा था, जब यह दर्दनाक कदम उठाया गया।

घटना पंचकुला के सेक्टर-27 में एक मकान के सामने खड़ी कार में हुई। स्थानीय लोगों को संदेह हुआ जब कार काफी देर से वहीं खड़ी दिखी, और अंदर कोई हलचल नहीं थी। पुलिस को सूचना दी गई, और जब कार का दरवाजा खोला गया, तो अंदर का मंजर देख सभी सन्न रह गए—कार की पिछली सीट और फर्श पर सातों लोग बेसुध पड़े थे। पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें साफ लिखा है कि परिवार भारी कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मित्तल परिवार देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय करता था, लेकिन बताया जा रहा है कि महामारी और बाजार में आई मंदी के बाद से वे बुरी तरह से कर्ज में डूब गए थे।

पंचकुला पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट के आधार पर कर्जदाताओं और वित्तीय लेन-देन की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं परिवार पर किसी तरह का दबाव तो नहीं था।

Category