एल्युमिनियम प्लांट में बड़ा धमाका, कोयला बंकर गिरने से दबे मजदूर, तीन लोगों की मौत...

Big explosion in aluminum plant, workers buried after coal bunker collapse, three people died... Latest news hindi news big news khabargali

अंबिकापुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बड़ा हादसा हो गया। सिलसिला गांव के एल्युमिनियम प्लांट में जोरदार धमाका हो गया। घटना में तीन मजदूरों की जान चली गयी। मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट का बॉयलर फटने से ये घटना घटी है। अभी भी मलबे में कई मजदूरों के मलबे में दबने होने की खबर है। हादसे के बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। रेस्क्यू का काम जारी है।

कई मजदूर घायल भी है, जिन्हें प्लांट प्रबंधन ने इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल भेजा है। जानकारी के मुताबिक प्लांट के बंकर में कोयले की मात्रा ज्यादा हो गई थी, इस वजह से तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। फिलहाल घायल मजदूरों का इलाज किया जा रहा है। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। रगुनाथपुर इलाके का ये पूरा मामला है। इधर परिजनों का हुजूम प्लांट के बाहर जुटना शुरू हो गया है।

रविवार सुबह करीब 10 बजे रोजाना का तरह प्लांट में काम चल रहा था. अचानक तेज आवाज के साथ बायलर फटा और कोयला बंकर टूटकर नीचे गिर गया. हादसे के दौरान वहां काम कर रहे 7 मजदूर दब गए। अस्पताल में भर्ती कराये गये मजदूरों में कईयों की हालत गंभीर है।

Category